Thursday, January 6, 2022

दोस्त की शादी में न जाने के दस बहाने


 

अक्सर ऐसा होता है कि हमें अपने किसी मित्र के  विवाह में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं होती है, लेकिन कोई उचित बहाना ना मिलने के कारण हमें विवाह में शामिल होना पड़ता है।

अगली बार जब आप ऐसी दुविधा की स्थिति में हो तो निम्नलिखित में से कोई भी बहाना अपने सुविधानुसार उपयोग कर सकते है।

 

1. ऑफिस से छुट्टी ना मिलना 

आपकी बहुत इच्छा थी अपने  मित्र के विवाह मे शामिल होने की, परंतु कार्यालय से अवकास ना मिलने के कारण आप शामिल नहीं  हो सके।


2. यात्रा टिकट का उपलब्ध ना होना

बहुत संभव है कि आपका मित्र भारतीय रेल के टिकट की अनुपलब्धता से परिचित ही होगा।


3. उसी तारिख को परिवार के किसी अन्य सदस्य का किसी और करीबी मित्र का विवाह होना

ये बहाना अत्यंत कारगर है और ज्यादातर लोग इसे ही उपयोग करते है।


4. बारिश 

अचानक बेमौसम तेज बारिश की वजह से आप घर से निकल ही नहीं सके।


5. भूकंप

अगर आपका मित्र एकदम लल्लू है तभी इस बहाने पे विश्वास करेगा।


6. कोरोना पॉजीटिव

अगर आपके कोरोना पॉजीटिव होने की बात सुनने के बावजूद भी आपका मित्र विवाह में शामिल होने की जिद कर रहा है तो उसके माता-पिता को फोन करके ये बात बताएं।


7. गाड़ी का पंचर होना

जैसे ही आप घर से निकले आपकी गाड़ी पंचर हो गई। फिर यातायात का कोई अन्य विकल्प ना होने के कारण आप विवाह में नहीं पहुंच सके।


8. सास/ससुर का बीमार होना

अचानक आपकी सास बीमार हो गई और आपको ससुराल जाना पड़ा जिसके कारण आप अपने मित्र के विवाह में शामिल नहीं हो सके।


9. लॉकडाउन

आप अपने मित्र को बता सकते है कि आपके इलाके से ओमिक्रॉन, डेल्मिक्रॉन, अल्फा, बीटा, गामा या फिर कोई अन्य ग्रीक वर्णमाला वाला केस मिलने के कारण लॉकडाउन लगा के इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।  जिसके कारण ना तो कोई बाहर से अंदर आ सकता है, और ना ही कोई अंदर से बाहर जा सकता है।


10. बच्चों की परीक्षा

बच्चों की परीक्षा चल रही है या नजदिक है जिसके कारण आप अपने मित्र के विवाह में शामिल नहीं हो सके।


No comments:

Post a Comment