तुम्हारा ब्लैंक मैसेज भेजना और मेरा उस खाली मैसेज को बार बार पढ़ना..
तुम्हारा फोन करके चुप रहना और मेरा तुम्हारी सांसो की आवाज से तुम्हें पहचान लेना..
तुम्हारा 5 रुपये के जूस को महंगा बताना..
पेट्रोल डलवाते वक्त तुम्हारा ये कैलकुलेट करना कि अगर बस से आते तो कितने पैसे बचते..
तुम्हारा वो डेढ़ समोसा खाके मुझे ढ़ाई समोसा खिलाना..
तुम्हारा मुझसे बात करने के लिए सभी के सो जाने का इंतजार करना..
तुम्हारा वो मिलते ही नजरे झुका लेना और विदा होते वक्त अपनी ईयर-रिंग्स देना..
मेरे लम्बे बालो के लिये तुम्हारा वो मुझे चिढाना..
मुझे सामने से आता देख तुम्हारा सड़क के एकदम से दूसरे किनारे हो जाना..
मूवी देखते वक्त मेरे कंधे पे तुम्हारा सिर रखना..
वो तुम्हारा मुझे छोड़ देने की धमकी देना..
और एक दिन उन धमकियों को सच कर देना...
No comments:
Post a Comment